25 सब्जियों के नाम | 25 Vegetables Names In Hindi & English

नमस्कार दोस्तों इस लेख में हमने 25 सब्जियों के नाम बताए है सब्जिया हमारे भोजन की अहम हिस्सा मानी जाती है इसलिए हमें बचपन से सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में बताने के साथ साथ महत्व भी बताया जाता है इसलिए स्कुल में भी सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में सिखाए जाते है और छोटे बच्चों को होम वर्क में भी सब्जियों के नाम लिखकर लाने को कहा जाता है लेकिन कई बच्चों को सब्जियों के नाम पता नहीं होते है और ना ही वे सब्जियों को पहचानते है

इसलिए इस लेख में हमने हमारे दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली महत्वपूर्ण 25 सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में बताए है इसलिए ये पोस्ट बच्चों से लेकर बड़ो तक हर किसी के लिए अहम होने वाली है जिससे आप सब्जियों के नाम सीख सकें और हर सब्जी को उसके नाम से पहचान सकें।

25 सब्जियों के नाम

Vegetables
Pictures
25 सब्जियों के नाम हिंदी में25 सब्जियों के नाम इंग्लिश में25 सब्जियों के नाम इंग्लिश उच्चारण
25 सब्जियों के नामआलूPotatoपोटैटो
25 सब्जियों के नामटमाटरTomatoटोमैटो
25 सब्जियों के नाममटरPeaपी
25 सब्जियों के नामतरोईRidge Gourdराइड गार्ड
25 सब्जियों के नामशिमला मीर्चCapsicumकैप्सीकम
25 सब्जियों के नामबैगनBrinjalब्रिंजल
25 सब्जियों के नाममूलीRadishरेडिश
25 सब्जियों के नामराजमाKideny beansकिडनी बीन्स
25 सब्जियों के नामभिन्डीLady-Fingerलेडी फिंगर
25 सब्जियों के नामप्याजOnionअनियन
25 सब्जियों के नामकरेलाBitter Gourdबिटर गार्ड
25 सब्जियों के नामफूल गोभीCauliflowerकौली- फ्लावर
25 सब्जियों के नामपालकSpinachस्पीनच
25 सब्जियों के नामटिंडाRound Melonराउंड-मेलोन
25 सब्जियों के नामलहसूनGarlicगार्लिक
25 सब्जियों के नामपुदीनाMintमिंट
25 सब्जियों के नामखीराCucumberककम्बर
25 सब्जियों के नामसौंफFennelफनल
25 सब्जियों के नामकद्दूPumpkinपम्पकिन
25 सब्जियों के नामसहजनDrumstickड्रम स्टेक
25 सब्जियों के नामअदरकGingerजिंजर
25 सब्जियों के नामकटहलJack-fruitजैक-फ्रूट
25 सब्जियों के नामसेमBeanबीन
25 सब्जियों के नामकरी पत्ताCurry leavesकरी लीव्स
25 सब्जियों के नामहल्दीTurmericटर्मरिक

सब्जियों के बिना किसी भी भोजन का स्वाद खत्म हो जाता है साथ ही सब्जियों से मानव शरीर को विटामिन,पोटेशियम,कैल्सियम,फास्फोरस जैसे कई पोषक तत्व मिलते है और नीचे हमने रोजाना खाई जाने वाली 25 सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में बताए है जिससे आप सभी सब्जियों के नाम आसानी से सीख सकते है।

25 सब्जियों के वैज्ञानिक नाम

सब्जियों के हिंदी और इंग्लिश नाम पता होने से हम किसी भी सब्जी को आसानी से पहचान सकते है लेकिन सब्जियों के वैज्ञानिक परीक्षा के हिसाब से अहम होता है और कई सरकारी नौकरी की परीक्षा में सब्जियों के वैज्ञानिक नाम पूछे जाते है इसलिए नीचे हमने 25 सब्जियों के हिंदी इंग्लिश नाम के साथ वैज्ञानिक नाम भी बताए है।

25 सब्जियों के नाम25 सब्जियों के वैज्ञानिक नाम
आलूसोलेनम ट्यूबरोसम
प्याजएलियस सेपा
टमाटरसोलेनम लाइको पोर्सिकान
मटरपाइसम सैटाइवम
खीराकुकुमिस सेटाइवस
मूलीराफ़ानस सैटिवस
पालकस्पिनेशिआ ओलरएसिइ
कटहलआर्टोकार्पस हेटेरोफिलस
बैगनसोलेनम मेलोंगेना एल
कद्दूकुकरबिटा मौस्केटा
शिमला मिर्चकैप्सिकम एन्नम
हल्दीकुरकुमा लौंगा
अदरकजिनजिबेर ओफिसिनेल
लहसुनएलियम सैटिवुम एल
टिंडाबेनिनकासा फिस्टुलोसा
शलजमब्रैसिका रापा
पुदीनामेंथा स्पीक्टा लिन्न
फूल गोभीभेंसिका ओलेरेसिया
करेलामोमोर्डिका चारैन्टिया एल
भिन्डीएबेलमोस्कस एस्कुलेंटस
करी पत्तामुराया कोएनिजी
राजमाफैजियोलस वल्गरिस
सहजनमोरिंगा ओलिफेरा
सेमफ़ेज़ोलस वल्गेरिस
सौंफफीनीकुलम वल्गारे

भारत की सबसे महंगी सब्जी कोनसी है ?

भारत की सबसे महंगी सब्जी केर सांगरी है।

भारत की राष्ट्रीय सब्जी कौनसी है ?

भारत की राष्ट्रीय सब्जी कद्दू है।

रात को कौनसी सब्जी खानी चाहिए ?

रात को हरी पत्तेदार सब्जियां खानी चाहिए।

Learn 25 Vegetables Names In Hindi & English With Video

निष्कर्ष

उम्मीद है इस लेख से आपको 25 सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में सीखने को मिले होंगे इसके अलावा हमने 25 सब्जियों के वैज्ञानिक नाम भी बताए है जिससे आपको सब्जियों को पहचानने में आसानी होगी साथ ही जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन्हें सब्जियों के वैज्ञानिक नाम सीखकर सरकारी नौकरी में अच्छे नंबर प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आपको सब्जी से संबधित कोई भी जानकारी चाहिए तो हमारी वेबसाइट पर विजिट करें या कमेंट बॉक्स में बताए।

इस वेबसाइट पर हम सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश के साथ साथ अन्य भाषाओ में भी प्रदान करेंगे इसलिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर लें ताकि आप All Vegetables Names आसानी से सीख सकेंगे।

अगर आप सब्जियों के नाम या बच्चों की पढ़ाई से संबधित जानकारी जानना चाहते है तो हमारे टेलीग्राम चैनल पर जुड़े।

अगर आपको इस लेख में बताए गए 25 सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में पसंद आए तो इस लेख को अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सप्प,इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर करें ताकि वे भी अपने बच्चों को 25 Vegetables name in Hindi and English में सीखा सकें।

Hello friends, my name is Pawan Borana and I am the founder of this blog Vegetablesnames.com. All of you friends are welcome to our blog. Vegetablesnames.com is a blog website on which an attempt has been made to tell the users of all the vegetables names present in the world in Hindi and English.

Sharing Is Caring:

Leave a comment