10 सब्जियों के नाम संस्कृत में | 10 Vegetables Names In Sanskrit

नमस्कार दोस्तों संस्कृत हमारी प्राचीन भाषा है लेकिन अगर आप किसी 10 सब्जियों के नाम संस्कृत में पूछ लें तो भी वे जवाब नहीं दे पाएंगे दोस्तों सब्जियों का उपयोग हम हर दिन खाने के लिए करते है और बच्चों को भी स्कूल में सब्जियों का नाम हिंदी और इंग्लिश में ही पढ़ाया जाता है

इसलिए आज अगर हम किसी भी बच्चे को एक भी सब्जी का संस्कृत में पूछे तो वे नहीं बता पाएगा लेकिन अगर आप इस लेख को पूरा पढ़ लेते है तो दैनिक जीवन में काम आने वाली 10 सब्जियों के नाम संस्कृत में सीख जाएंगे सभी सब्जियों के नाम संस्कृत में सीख पाना कठिन होता है इसलिए इस लेख में हमने सिर्फ 10 सब्जियों के संस्कृत में नाम बताए है जिनका उपयोग आप रोज करते है।

जो छात्र छोटी कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे है उन्हें स्कुल में संस्कृत विषय में पढ़ाया जाता है और उनकी संस्कृत की पढ़ाई को अच्छा करने के लिए अध्यापक होम वर्क के लिए 10 सब्जी के नाम संस्कृत में या 20 सब्जियों के नाम संस्कृत में लिखने और सीखने के लिए कहा जाता है इसलिए अगर आप भी अपनी संस्कृत भाषा को मजबूत करना चाहते है तो इस लेख से Vegetables name in Sanskrit सीख सकते है।

10 सब्जियों के नाम संस्कृत में

नीचे हमने 10 सब्जियों के नाम संस्कृत में बताए है

क्रम
स.
Vegetable
Pictures
सब्जियों के नाम
इंग्लिश में
सब्जियों के नाम
हिंदी में
सब्जियों के नाम
संस्कृत में
1.10 सब्जियों के नाम संस्कृत मेंTomatoटमाटररक्ताङ्गकः
2.10 सब्जियों के नाम संस्कृत मेंPotatoआलूआलुकः
3.10 सब्जियों के नाम संस्कृत मेंOnionप्याजपलाण्डुः
4.10 सब्जियों के नाम संस्कृत मेंcauliflowerफूल गोभीगोजिह्वा
5.10 सब्जियों के नाम संस्कृत मेंGourdलौकीअलाबु
6.10 सब्जियों के नाम संस्कृत मेंCarrotगाजरगुञ्जनम्
7.10 सब्जियों के नाम संस्कृत मेंBitter gourdकरेलाकारवेल्लः
8.10 सब्जियों के नाम संस्कृत मेंSpinachपालकपालकः
9.10 सब्जियों के नाम संस्कृत मेंPeasमटरकलायः
10.10 सब्जियों के नाम संस्कृत मेंCucumberखीराचर्भटि :

10 सब्जियों के नाम संस्कृत में वीडियो से सीखें

FAQ

सब्जियों को संस्कृत में क्या कहते है ?

सब्जियों को संस्कृत में शाकम कहते है।

मिर्च को संस्कृत में क्या कहते है ?

मिर्च को संस्कृत में क्या कहते है ?

आलू को संस्कृत में क्या कहते है ?

आलू को संस्कृत में आलुकः कहते है ?

टमाटर को संस्कृत में क्या कहते है ?

टमाटर को संस्कृत में रक्ताङ्गकः कहते है।

पालक को संस्कृत में क्या कहते है ?

पालक को संस्कृत में पालकः कहते है।

गाजर को संस्कृत में क्या कहते है ?

गाजर को संस्कृत में गुञ्जनम् कहते है।

भिंडी को संस्कृत में क्या कहते है ?

भिंडी को संस्कृत में भिण्डिका कहते है।

धनिया को संस्कृत में क्या कहते है ?

धनिया को संस्कृत में धान्याकम् कहते है।

निष्कर्ष

उम्मीद है दोस्तों इस लेख में बताए 10 सब्जियों के नाम संस्कृत से सीखने को मिले होंगे इन सब्जियों के नाम संस्कृत में सीखकर आप संस्कृत की पढ़ाई को अच्छा कर सकते है सब्जिया हर काम आने वाली भोजन सामग्री है इसलिए आप सभी को सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश के साथ साथ संस्कृत में भी पता होने चाहिए इसके अलावा आपको सब्जियों से संबधित जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते है या कमेंट कर सकते है।

इस वेबसाइट पर हम सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश के साथ साथ अन्य भाषाओ में भी प्रदान करेंगे इसलिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर लें ताकि आप All Vegetables Names आसानी से सीख सकेंगे।

अगर आप सब्जियों के नाम या बच्चों की पढ़ाई से संबधित जानकारी जानना चाहते है तो हमारे टेलीग्राम चैनल पर जुड़े।

अगर आपको इस लेख में बताए गए 10 सब्जियों के नाम संस्कृत, हिंदी और इंग्लिश में पसंद आए तो इस लेख को अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सप्प,इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर करें ताकि वे भी अपने बच्चों को 10 Vegetables name in Sanskrit and English में सीखा सकें।

Hello friends, my name is Pawan Borana and I am the founder of this blog Vegetablesnames.com. All of you friends are welcome to our blog. Vegetablesnames.com is a blog website on which an attempt has been made to tell the users of all the vegetables names present in the world in Hindi and English.

Sharing Is Caring:

Leave a comment