50+ हरी सब्जियों के नाम | Green Vegetables Names In Hindi

नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम आपको 50 से ज्यादा हरी सब्जियों के नाम सीखाने वाले है सब्जियाँ हमारे शरीर और जीवन के लिए आवश्यक जरूरत है खासतौर पर हरी सब्जियाँ स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी मानी जाती है हरी सब्जियों से कई सारे पोषक तत्व जैसे प्रोटीन,विटामिन और कैल्शियम हमारे शरीर को प्राप्त होते है। हरी सब्जियों से सिर्फ सब्जी नहीं बल्कि जूस,पराठे आदि कई सारे स्वादिष्ट व्यंजन भी बना सकते है।


अगर आप अपने आस पास किसी से भी हरी सब्जियों के नाम पूछेंगे तो वे आपको पालक या मेथी जैसी कुछ ही हरी सब्जियों के नाम बताए पाएंगे इसके अलावा कई छोटे बच्चों को भी 10 हरी सब्जियों के नाम या 20 हरी सब्जियों के नाम स्कूल में पूछे जाते है तो उन्हें पता नहीं होता है इसलिए इस लेख में हमने हमारे हर दिन भोजन के रूप में खायी जाने वाली 50 से अधिक हरी सब्जियों के नाम बताए है।

हरी सब्जियों के नाम | Green Vegetables Names In Hindi With Pictures

हरी सब्जिया हमारे स्वास्थ्य के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी मानी जाती है इससे हमारे शरीर को कई सारे पोषक तत्व मिलते है साथ ही हमारा वजन भी नहीं बढ़ता है और मोटापा भी कंट्रोल में रहता है जो लोग डाइटिंग करते है उन्हें हरी सब्जियों का सेवन जरूर करना चाहिए और अगर आपको भी पालक,मेथी के अलावा दूसरी हरी सब्जियों के नाम नहीं पता है तो नीचे हमने 50 से अधिक हरी सब्जियों के नाम की सूचि तैयार की है जिसमें हमने हरी सब्जियों के नाम हिंदी,इंग्लिश और उनके उच्चारण अनुवाद के साथ बताए है जिससे छोटे भी आसानी से हरी सब्जियों के नाम सीख सकते है।

S.NoVegetable
Pictures
हरी सब्जियों के नाम
हिंदी में
हरी सब्जियों के नाम
हिंदी में
हरी सब्जियों के नाम
उच्चारण
1.Green Vegetables Names In HindiपालकSpinachस्पिनच
2.Green Vegetables Names In HindiलौकीBottle Gourdबोटल गार्ड
3.Green Vegetables Names In HindiमटरPeaपी
4.Green Vegetables Names In Hindiपत्ता गोभीCabbageकैबेज
5.Green Vegetables Names In Hindiभिन्डीLady Fingerलेडी फिंगर
6.Green Vegetables Names In HindiकरेलाBitter Gourdबिटर गार्ड
7.Green Vegetables Names In HindiसेमBeanबीन
8.Green Vegetables Names In Hindiशिमला मिर्चCapsicumकैप्सीकम
9.Green Vegetables Names In HindiपरवलPointed Gourdपॉइंटेड गार्ड
10.Green Vegetables Names In HindiमेथीFenugreek Leafफेनुग्रीक लीफ
11.Green Vegetables Names In HindiतरोईRidge Gourdरीज गार्ड
12.Green Vegetables Names In HindiटिंडाRound Melonराउंड मेलन
13.Green Vegetables Names In Hindiधनिया पत्ताCoriander Leafकोरीएंडर
14.Green Vegetables Names In HindiपुदीनाMintमिंट
15.Green Vegetables Names In Hindiब्रोकोलीBroccoliब्रोकोली
16.Green Vegetables Names In Hindiकरी पत्ताCurry Leavesकरी लीफ
17.Green Vegetables Names In HindiखीराCucumberककम्बर
18.Green Vegetables Names In Hindiसरसों का सागMustered Greenमस्टर्ड ग्रीन
19.Green Vegetables Names In HindiकुंदरूIvy Gourdइवी गार्ड
20.Green Vegetables Names In Hindiअर्गुलाArugulaअर्गुला
21.Green Vegetables Names In HindiचौलाईAmaranth Leavesअमरंथ लीव्स
22.Green Vegetables Names In Hindiसहजन के पत्तेDrumstick Greensड्रमस्टिक ग्रीन्स
23.Green Vegetables Names In Hindiहरे प्याज के पत्तेChivesचाइव्स
24.Green Vegetables Names In Hindiपुनर्नवाPunarnava Leavesपुनर्नवा
25.Green Vegetables Names In HindiपुदीनाPeppermintपेपरमिंट
26.Green Vegetables Names In Hindiहरी मिर्चGreen Chilliग्रीनचिल्ली
27.Green Vegetables Names In Hindiकच्चा केलाRaw Bananaरॉ बनाना
28.Green Vegetables Names In Hindiकच्चा आमkeriकैरी
29.Green Vegetables Names In Hindiकद्दूCalabashकैलबश
30.Green Vegetables Names In Hindiगंवार फलीCluster Beansक्लस्टर बीन्स
31.Green Vegetables Names In HindiबरबटीCowpeaकाऊपी
32.Green Vegetables Names In Hindiबंद गोभीKohlrabiकोहलरबी
33.Green Vegetables Names In Hindi कांटोलाSpine Gourdस्पाइन गौर्ड
34.Green Vegetables Names In Hindiहरा प्याज पत्ताSpring onionस्प्रिंग ओनियन
35.Green Vegetables Names In Hindiअंजवाइन के पत्तेCeleryसेलरी
36.Green Vegetables Names In Hindiशलजम के पत्तेTurnipटरनिप
37.Green Vegetables Names In HindiचिचिंडाSnake Gourdस्नेक गौर्ड
38.Green Vegetables Names In Hindiमूली का पत्ताRadish Greensरेडिश ग्रीन्स
39.Green Vegetables Names In HindiबथुआChenopodium/
Bathua leaves
चेनोपोडियम /
बथुआ लीव्स
40.Green Vegetables Names In Hindiजंगली पालकWild Spinachवाइल्ड स्पीनच
41.Green Vegetables Names In HindiजैतुनOliveओलिव
42.Green Vegetables Names In HindiबाकलाFava Beansफवा बीन्स
43.Green Vegetables Names In Hindiसागा प्याजChivesचिव्स
44.Green Vegetables Names In HindiपोईCeylon Spinachसिलोन स्पिनच
45.Green Vegetables Names In Hindiजलकुम्भीWatercressवाटरक्रेस
46.Green Vegetables Names In Hindiहाथी चकArtichokeहाथी चक
47.Green Vegetables Names In HindiरापिनीRapiniरापिनी

Learn All Green Vegetables Names In Hindi and English

यह भी पढ़े:

FAQ

हरी सब्जियों के क्या फायदे है ?

हरी सब्जियों में कई सारे पोषक तत्व जैसे प्रोटीन,फाइबर और विटामिन पाए जाते है जो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर कई बीमारियों से सुरक्षा करते है और इससे हमारा स्वास्थ्य भी तरोताजा रहता है।

5 हरी सब्जियों के नाम बताए?

5 हरी सब्जिया पालक, लौकी, पत्ता गोभी, मटर, करेला है।

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

उम्मीद है इस लेख को पढ़कर आपको 50 से अधिक हरी सब्जियों के नाम जानने को मिले होंगे हरी सब्जिया काफी पौष्टिक मानी जाती है इसलिए इनका सेवन आपको हर दिन करना चाहिए केवल पालक,मेथी और करेला ही हरी सब्जिया नहीं बल्कि दुनिया में अलग अलग प्रकार की अनेक हरी सब्जिया पाई जाती है जिनमें से कुछ मुख्य और रोज उपयोग में ली जाने वाली हरी सब्जियों के नाम हिंदी में हमने बताए है इसके अलावा आपको सब्जियों से संबधित जानकारी चाहिए तो हमारी वेबसाइट पर विजिट करें

इस वेबसाइट पर हम सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश के साथ साथ अन्य भाषाओ में भी प्रदान करेंगे इसलिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर लें ताकि आप All Vegetables Names आसानी से सीख सकेंगे।

अगर आप सब्जियों के नाम या बच्चों की पढ़ाई से संबधित जानकारी जानना चाहते है तो हमारे टेलीग्राम चैनल पर जुड़े।

अगर आपको इस लेख में बताए गए 50+ हरी सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में पसंद आए तो इस लेख को अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सप्प,इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर करें ताकि वे भी अपने बच्चों को 50+ Green Vegetables name in Hindi and English में सीखा सकें।

Hello friends, my name is Pawan Borana and I am the founder of this blog Vegetablesnames.com. All of you friends are welcome to our blog. Vegetablesnames.com is a blog website on which an attempt has been made to tell the users of all the vegetables names present in the world in Hindi and English.

Sharing Is Caring:

Leave a comment